UP Lekhpal Syllabus 2025: उत्तर प्रदेश लेखपाल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

उत्तर प्रदेश लेखपाल सिलेबस 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। लेखपाल की भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों में लेखपाल पदों पर नियुक्ति होगी। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को लेखपाल भर्ती सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

लेखपाल परीक्षा 2025 के सिलेबस में मुख्य रूप से चार विषय शामिल हैं: सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित और ग्रामीण समाज एवं विकास। यदि आप उत्तर प्रदेश लेखपाल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में हम आपको पूरे सिलेबस की विस्तृत जानकारी देंगे, ताकि आप अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से शुरू कर सकें। UP Lekhpal Syllabus 2025 PDF डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे दिया है।

UP Lekhpal Syllabus 2025 Highlight

ParameterDetails
Exam NameUPSSSC Lekhpal Recruitment 2025
Conducting BodyUP Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Post NameLekhpal (Chakbandi Lekhpal)
Exam LevelState-level
Exam ModeOffline (Pen and Paper Based)
Total Questions100
Total Marks100
Question TypeObjective Type
Negative MarkingYes, 1/4 mark deducted for each wrong answer
Duration of Exam2 hours (120 minutes)

UP Lekhpal Syllabus and Exam Pattern 2025

UPSSSC लेखपाल परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) का होगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, यानी पूरा पेपर 100 अंकों का होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।

परीक्षा में चार सेक्शन होंगे: सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं विकास, और प्रत्येक सेक्शन से लगभग 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित) में आयोजित की जाएगी।

UP Lekhpal Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य हिंदी2525
गणित2525
सामान्य ज्ञान2525
ग्राम्य समाज एवं विकास2525
कुल100100

UP Lekhpal Syllabus in Hindi

UP लेखपाल सिलेबस 2025 में चार प्रमुख विषय शामिल हैं – सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं विकास। सभी विषयो का टॉपिक वाइस सिलेबस नीचे देख सकते है-

गणित 

  • प्रतिशत 
  • संख्या प्रणाली
  • लाभ हानि
  • तथ्यों का वर्गीकरण
  • आंकड़े
  • आवृत्ति
  • आवृति वितरण
  • संचयी आवृत्ति
  • तालिका बनाना
  • बार चार्ट
  • तथ्यों का निर्माण
  • पाई चार्ट
  • केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और बहुलक
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • युगपत समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • त्रिभुज एवं पाइथागोरस प्रमेय
  • कारकों
  • LCM और HCF के बीच संबंध
  • समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  • क्षेत्र प्रमेय
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल

सामान्य हिंदी

  • रस
  • समास
  • पर्यायवाची
  • अलंकार
  • विलोम
  • तत्सम एवं तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • संधि
  • वाक्य
  • लिंग
  • वचन
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द

सामान्य ज्ञान 

  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय इतिहास
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • विश्व भूगोल एवं जनसंख्या
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे
  • भारत की वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं से विभिन्न विषय
  • भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी

ग्राम विकास एवं ग्रामीण समाज

  • राजस्व प्रशासन – घटक एवं कार्य
  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक एवं कार्य
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति एवं विशेषताएँ
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना मशीनरी
  • जिला नियोजन तंत्र में 1992 के बाद के सुधार
  • जन भागीदारी और एनजीओ की भूमिका
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणालियाँ- धार्मिक एवं सहयोग
  • भारतीय समाज के कारक
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  • कमजोर वर्गों की समस्याएं – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत
  • ग्राम विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं

UP Lekhpal Syllabus PDF Download

Syllabus PDFRelease Soon
Lekhpal BhartiClick Here
Vishhu Kumar

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment